ताज़ा ख़बर स्वतंत्रता दिवस समारोह में घुसा युवक, अधिकारियों के फूले हाथ -पैर   |  भाजपा नेता हरीश मेवाफरोश के घर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव   |  होनहार बेटियों को मिलेगी स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप   |  सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब (पब्लिक ट्रस्ट) के प्रदेशाध्यक्ष बने श्री गोविंद गुर्जर, नवीन कार्यकारिणी का गठन   |  ग्वालियर प्रेस क्लब पर डॉ.माहेश्वरी का होगा सम्मान   |  प्रेस क्लब में होगा वरिष्ठ पत्रकार डॉ राम विद्रोही की पुस्तक का विमोचन   |  श्री जय प्रकाश राजोरिया बने भाजपा के नए जिलाध्यक्ष   |  अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का गरिमामय कार्यक्रम संपन्न   |  एनसीसी कैडेट्स को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक - पंकज अग्रवाल   |  एचआईव्ही एड्स के लिए माधव कॉलेज में संपन्न हुआ जागरूकता कार्यक्रम   |  

पाँच दिवसीय ग्रीनवुड उद्भव उत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

ग्वालियर। भारतीय बैंड की धमाकेदार म्यूजिक बीट, फॉक डांस की सतरंगी बाहर और शास्त्रीय नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ ही विदेशी कलाकारों के मुग्ध कर देने वाले डांस ने ऐसा समां बांधा कि देखने वाले दाद दिए बिना नहीं रह सके। गाला नाइट का जादू लोगों के सर चढ़ कर बोला। लोगों गीत,संगीत, नृत्य और विदेशी कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुति का नशा छा गया।

17 वें ग्रीनवुड उदभव उत्सव के पाँचवे दिन जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरियम में गाला नाइट एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जहां देश के विभिन्न प्रान्तों से आईं टीमों के कलाकारों के साथ ही श्रीलंका, किर्गिजस्तान और ताइवान के कलाकारों ने अपनी मंत्र मुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति से समां बांध दिया।

ताइवान के कलाकारों ने दी परम्परागत प्रस्तुति -

लोक संस्कृति में समृद्ध देश ताइवान के कलाकारों ने स्वदेशी जनजातियों की कलात्मक वेशभूषा में सजधज कर विभिन्न लोक संगीत शैलियों की परम्परागत प्रस्तुति दी। महुआ शंकर, कविता एस पिल्लई एवं वाणी माधव ने विजयी प्रतियोगियों का चयन किया।

ग्वालियर आकर हुई सुखद अनुभूति -

ताइवान के मेहमानों ने कहा हम ग्वालियर आकर यहां की कला एवं संस्कृति और स्वागत सत्कार से अभिभूत हैं। पहली बार हमें किसी देश में ऐसा सम्मान मिला है जो अविस्मरणीय रहेगा।

संस्था के अध्यक्ष डॉ.केशव पाण्डेय ने स्वागत भाषण दिया। सचिव दीपक तोमर ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, विशिष्ट अतिथि ताइपे इकोनॉमिक एंड कल्चरल सेंटर के प्रतिनिधि डॉ. मुमिन चेन, सहायक प्रतिनिधि डॉ. हेनपिंग हॉन्ग एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमल माखीजानी का स्वागत किया। अतिथियों ने विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। संचालन मनीषा जैन ने तथा आभार व्यक्त किरण भदौरिया ने किया।

पिंक मिशन टीम का सम्मान -

उत्सव में प्रतियोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए योगदान देने पर मिशन पिंक हेल्थ की स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रियवंदा भसीन एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. रीता मिश्रा, डॉ. मोनिका जैन, डॉ. वीना प्रधान एवं डॉ. अनुराधा शर्मा की टीम का संस्था की ओर से सम्मान किया।