ताज़ा ख़बर स्वतंत्रता दिवस समारोह में घुसा युवक, अधिकारियों के फूले हाथ -पैर   |  भाजपा नेता हरीश मेवाफरोश के घर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव   |  होनहार बेटियों को मिलेगी स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप   |  सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब (पब्लिक ट्रस्ट) के प्रदेशाध्यक्ष बने श्री गोविंद गुर्जर, नवीन कार्यकारिणी का गठन   |  ग्वालियर प्रेस क्लब पर डॉ.माहेश्वरी का होगा सम्मान   |  प्रेस क्लब में होगा वरिष्ठ पत्रकार डॉ राम विद्रोही की पुस्तक का विमोचन   |  श्री जय प्रकाश राजोरिया बने भाजपा के नए जिलाध्यक्ष   |  अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का गरिमामय कार्यक्रम संपन्न   |  एनसीसी कैडेट्स को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक - पंकज अग्रवाल   |  एचआईव्ही एड्स के लिए माधव कॉलेज में संपन्न हुआ जागरूकता कार्यक्रम   |  

कट्टे की नोंक पर लूट के मुख्य आरोपी और फरार इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा



ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर चोरों व लूटेरों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोला का मंदिर में लूट व डकैती के प्रकरण में फरार बदमांश भोला गुर्जर को मोहनपुर तिराहे पर किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमते देखा गया है। उक्त सूचना पर से एसपी ग्वालियर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पूर्व/अपराध श्री राजेश डंडौतिया को थाना गोला का मंदिर एवं क्राईम ब्रॉंच की संयुक्त टीम बनाकर उक्त बदमाश की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक, मुरार श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे एवं उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री रत्नेश तोमर एंव श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच प्रभारी निरी. दामोदर गुप्ता व थाना प्रभारी गोला का मंदिर मिर्जा आसिफ बेग के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व थाना गोला का मंदिर के पुलिस बल की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान मोहनपुर तिराहे पर कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को मोहनपुर तिराहे पर मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख भागने का प्रयास किया। लेकिन सफल हो नहीं सका। पुलिस ने भोला को घेराबंदी कर पकड लिया गया। भोला से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना गोला का मंदिर में लूट की वारदात कारित करना स्वीकार किया। पुलिस टीम पूर्व में ही उक्त वारदात में शामिल भोला गुर्जर के 4 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। भोला वारदात के बाद से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 07 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था। पुलिस के अनुसार भोला के खिलाफ भिण्ड और ग्वालियर के विभिन्न थानों में भी आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।

ज्ञात हो कि दिनांक 27 जून 2022 को फरियादी द्वारा थाना गोला का मंदिर आकर रिपोर्ट की गई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उससे लिफ्ट मांगकर कट्टे की नोंक पर उसे मिलिट्री ग्राउंड सरला फार्म ले जाया गया, जहां उसके अन्य 04-05 साथियों द्वारा कट्टे की नोंक पर फरियादी से उसके खाते में जमा रूपये यूपीआई के जरिये ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिये कहा गया। मेरे खाते में रूपये न होने की वजह से मेरे द्वारा अपने दोस्तों से 01 लाख 25 हजार रूपये अपने खाते में मंगवाये गये। जिसे उन लोगों द्वारा जबरन यूपीआई के जरिये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए गए, साथ ही बदमाशों ने जेब में रखे हुए 10 हजार रूपये नगद भी लूट लिये गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गोला का मंदिर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 402/22 धारा 394 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। जिस पर से 04 आरोपियों को पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चुका था, शेष बचे मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे।

सराहनीय भूमिका - 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोला का मंदिर निरीक्षक आसिफ मिर्जा बेग, उपनिरीक्षक बृजमोहन शर्मा, प्रधान आरक्षक शशिकांत, पंकज, तेजपाल, थाना अपराध शाखा से महिला प्रधान आरक्षक अर्चना कंशाना, आरक्षक प्रदीप यादव, प्रमोद शर्मा, रूपेश, शैलेन्द्र चौहान, श्याम शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।