
ग्वालियर में बंदूक की सफाई करते वक्त युवक को गोली लगी, मौत
ग्वालियर। शहर के ग्वालियर थाना अंतर्गत कोटेश्वर इलाके में रहने वाले एक शख्स की बंदूक की सफाई करते वक्त गोली चलने से मौत हो गई। मृतक का नाम मिंटू उर्फ राघवेंद्र सिंह भदौरिया उम्र42 साल निवासी कोटेश्वर रोड बताया जा रहा है। सीएसपी ग्वालियर नागेंद्र सिंह के मुताबिक सूचना मिली है कि बंदूक की सफाई के दौरान गोली लगने से मौत हो गई है। राघवेंद्र नामक युवक को जयारोग्य अस्पताल भिजवाया गया है। सीएसपी के अनुसार पुलिस को मौके पर लाइसेंसी बंदूक और फर्श पर खून मिला है। फोरेंसिक टीम को बुलवाया गया है जो मामले की जांच करेगी। वहीं राघवेंद्र के भाई मनोज का कहना है बंदूक लोड थी, सफाई के दौरान ट्रिगर दब गया, जिससे गोली राघवेंद्र के सीने में जा धसी और मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।