
ग्वालियर प्रेस क्लब पर डॉ.माहेश्वरी का होगा सम्मान
ग्वालियर। पत्रकारों की प्रमुख संस्था ग्वालियर प्रेस क्लब पर्यटन विशेषज्ञ एवं पर्यटन टुडे के संपादक पत्रकार डॉ नीलकमल माहेश्वरी का सम्मान करेगी।
जानकारी देते हुए ग्वालियर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप तोमर, सचिव प्रमोद शर्मा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि डॉ नीलकमल माहेश्वरी को इंटेक्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत किए जाने पर ग्वालियर प्रेस क्लब उन्हें सम्मानित करेगा।यह सम्मान समारोह शुक्रवार 25 अप्रैल 2025 को ग्वालियर प्रेस क्लब भवन फूलबाग़ ग्वालियर पर दोपहर 1:00 बजे आयोजित किया जाएगा। ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री तोमर ने सभी पत्रकारों को प्रेस क्लब पर होने वाले आयोजन में शामिल होने की अपील की है।