
प्रेस क्लब में होगा वरिष्ठ पत्रकार डॉ राम विद्रोही की पुस्तक का विमोचन
ग्वालियर। वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक आचरण के संपादक रहे डॉ राम विद्रोही की पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम 1 मार्च को फूलबाग स्थित ग्वालियर प्रेस क्लब भवन में अपराह्न 3 बजे किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह तोमर ने बताया कि यह निर्णय प्रेस क्लब में आयोजित बैठक में लिया गया है। सभी साथियों से अनुरोध है कि समय से पूर्व पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शिरकत कर सहयोग प्रदान करें।