ताज़ा ख़बर स्वतंत्रता दिवस समारोह में घुसा युवक, अधिकारियों के फूले हाथ -पैर   |  भाजपा नेता हरीश मेवाफरोश के घर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव   |  होनहार बेटियों को मिलेगी स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप   |  सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब (पब्लिक ट्रस्ट) के प्रदेशाध्यक्ष बने श्री गोविंद गुर्जर, नवीन कार्यकारिणी का गठन   |  ग्वालियर प्रेस क्लब पर डॉ.माहेश्वरी का होगा सम्मान   |  प्रेस क्लब में होगा वरिष्ठ पत्रकार डॉ राम विद्रोही की पुस्तक का विमोचन   |  श्री जय प्रकाश राजोरिया बने भाजपा के नए जिलाध्यक्ष   |  अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का गरिमामय कार्यक्रम संपन्न   |  एनसीसी कैडेट्स को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक - पंकज अग्रवाल   |  एचआईव्ही एड्स के लिए माधव कॉलेज में संपन्न हुआ जागरूकता कार्यक्रम   |  

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विमानतल पर की जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से चर्चा, ग्वालियर में वर्षा की स्थिति के बारे में ली जानकारी

ग्वालियर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़ प्रभावित गाँवों का जायजा लेने के बाद रात्रि लगभग 11.15 बजे ग्वालियर विमानतल पर पहुँचे। उन्होंने यहाँ पर ग्वालियर जिले के जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर ग्वालियर जिले में हुई वर्षा के बारे में जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाँधों एवं नदियों के बढ़ते हुए जल स्तर पर नजर रखें और एहतियात बतौर बाढ़ एवं अतिवृष्टि से निपटने के लिये 24 घंटे पुख्ता इंतजाम रहें। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि जिले में अभी तक लगभग 503 एमएम औसत वर्षा हुई है। जिले में वर्तमान में कहीं भी बाढ़ की स्थिति निर्मित नहीं हुई है। फिर भी एहतियात बतौर राजस्व, किसान कल्याण एवं कृषि विकास एवं अन्य संबंधित विभागों के मैदानी अमले को सतर्क कर दिया गया है। साथ ही संभावित बाढ़ से निपटने के लिये एहतियात बतौर सभी प्रकार के इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को वायुमार्ग से सायंकाल लगभग 6.30 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचे थे। यहाँ से उन्होंने हैलीकॉप्टर द्वारा मुरैना पहुँचकर बाढ़ प्रभावित गाँवों का जायजा लिया। साथ ही जिला मुख्यालय मुरैना पर अधिकारियों की बैठक लेकर बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत मुहैया कराने के लिये किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह भी मुख्यमंत्री के साथ मुरैना जिले के भ्रमण पर गए थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इसके बाद रात्रि लगभग 11.15 बजे वापस ग्वालियर विमानतल पहुँचे और यहाँ पर जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद रात्रि लगभग 11.30 बजे राज्य मंत्री श्री कुशवाह के साथ राजकीय विमान द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान किया। विमानतल पर नगर निगम के सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, श्रीमती सुमन शर्मा व सर्वश्री विनोद शर्मा, दीपक शर्मा व राजू सेंगर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। साथ ही संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, पुलिस महानिदेशक ग्वालियर श्री डी श्रीनिवास वर्मा व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुरैना श्री राजेश चावला, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, एडीएम श्री इच्छित गढ़पाले व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।